गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Online shopping, Flipkart
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 अक्टूबर 2016 (20:15 IST)

ऑनलाइन शॉपिंग डिस्काउंट से ग्राहकों को भारी फायदा

Online shopping
त्योहारों का सीज़न शुरू हो चुका है और अगर आप कुछ भी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग में अब दिवाली तक भारी-भरकम छूट आपको मिल सकती है। अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर ढेरों ऐसे ऑफर चल रहे हैं, जो आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं। तो कुछ भी खरीदने से पहले एक नज़र ऑनलाइन शॉपिंग ऑफर पर ज़रूर डाल लें। 
एक बात ध्यान रखें कि डिजिटल युग में चीज़ों की कीमतें भी जल्दी बदलती हैं और कोई भी ऑफर आने पर तेज़ी से ब्रिकी होती है तो अगर आप इस आलेख में कोई ऑफर देखें तो हो सकता है कि वह एक्पायर हो चुका हो या वह सामान स्टॉक में न हो। आइए देखते हैं कुछ फायदे को सौदे जो ऑनलाइन उपलब्ध हैं। 
 
मोबाइल फोन 

1.  मोटो जी प्लस 32 जीबी (फोर्थ जनरेशन) 
कीमत : रुपए 13499 (विक्रय मूल्य रुपए 15000)
कहां उपलब्ध : अमेजन
 
2.  सैमसंग गैलेक्सी ऑन 8 
कीमत : रुपए 14990 (विक्रय मूल्य रुपए 15990)
कहां उपलब्ध : फ्लिपकार्ट 
 
3.  लेको ली 2
कीमत : रुपए 10499 (विक्रय मूल्य रुपए 11999)  
कहां उपलब्ध : फ्लिपकार्ट
 
4. एप्पल आईफोन 6 
कीमत : रुपए 29990 (विक्रय मूल्य रुपए 39000)
कहां उपलब्ध : फ्लिपकार्ट
 
टीवी 
 
5. पैनोसोनिक 40 इंच फुल एचडी एलईडी
कीमत : रुपए 26990 (विक्रय मूल्य रुपए 47500)  
कहां उपलब्ध : स्नेपडील
  
6. वीयू 32 इंच एचडी रेडी एलईडी 
कीमत : रुपए 11990 (विक्रय मूल्य 16000) 
कहां उपलब्ध : फ्लिपकार्ट
ये भी पढ़ें
ओमुपरी बोले, आप 15-20 लोग तैयार करें, जो पाक को उड़ा दें...