शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. फ्लिपकार्ट और फोनपे के मासिक सक्रिय यूजर्स सर्वकालिक ऊंचाई पर, बिक्री में हुई 1.3 प्रतिशत की वृद्धि
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 नवंबर 2020 (12:51 IST)

फ्लिपकार्ट और फोनपे के मासिक सक्रिय यूजर्स सर्वकालिक ऊंचाई पर, बिक्री में हुई 1.3 प्रतिशत की वृद्धि

Flipkart PhonePe Monthly Users | फ्लिपकार्ट और फोनपे के मासिक सक्रिय यूजर्स सर्वकालिक ऊंचाई पर, बिक्री में हुई 1.3 प्रतिशत की वृद्धि
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी वालमार्ट ने बताया कि 31 अक्टूबर को समाप्त तिमाही के दौरान उसके अंतरराष्ट्रीय कारोबार की कुल बिक्री 1.3 प्रतिशत बढ़कर 29.6 अरब अमेरिकी डॉलर रही और इसमें फ्लिपकार्ट और फोनपे का जोरदार योगदान रहा।
 
कंपनी ने बताया कि फ्लिपकार्ट और फोनपे के मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या सर्वकालिक ऊंचाई पर है। अमेरिका स्थित वालमार्ट ने 2018 में भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में 16 अरब अमेरिकी डॉलर में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की थी।
 
एक बयान में वालमार्ट ने कहा कि उसके अंतरराष्ट्रीय कारोबार की कुल बिक्री 1.3 प्रतिशत बढ़कर 29.6 अरब डॉलर रही और विनिमय दरों में नकारात्मक असर के कारण उसकी कुल बिक्री पर करीब 1.1 अरब डॉलर का असर पड़ा। कंपनी ने कहा कि विनिमय दर के असर को छोड़ दें तो कुल बिक्री 5 प्रतिशत बढ़कर 30.6 अरब डॉलर रही जिसकी अगुवाई फ्लिपकार्ट, कनाडा और वालमेक्स ने की। फ्लिपकार्ट ने रिकॉर्ड सक्रिय मासिक उपयोगकर्ताओं के चलते शुद्ध बिक्री में जोरदार वृद्धि दर्ज की।
 
वॉलमार्ट के अध्यक्ष, सीईओ और निदेशक सी. डगलस मैकमिलन ने भी भारतीय इकाइयों के मजबूत प्रदर्शन का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भारत में फ्लिपकार्ट और फोनपे के तिमाही नतीजे मजबूत थे। इन मंचों के मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या सर्वकालिक उच्च स्तर पर है। (भाषा)