गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Niti Aayog on economic development
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 2 जून 2017 (15:23 IST)

चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर 7.5 प्रतिशत रहने की संभावना

चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर 7.5 प्रतिशत रहने की संभावना - Niti Aayog on economic development
नई दिल्ली। नीति आयोग ने आर्थिक सुधारों पर बल देते हुए कहा है कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के साढ़े सात प्रतिशत की दर से आर्थिक विकास करने की संभावना है, जबकि अगले दो वित्त वर्ष में यह आठ प्रतिशत का आंकड़ा हासिल कर लेगी।
 
नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने पिछले तीन साल की उपलब्धियों का ब्योरा देते हुए शुक्रवार को कहा कि मौजूदा सरकार को अर्थव्यवस्था अस्त-व्यस्त हालत में मिली थी। सरकार ने आर्थिक सुधार की दिशा में कड़े कदम उठाए हैं जिनसे भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है।
 
उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में इन सुधारों का असर दिखने लगेगा और अगले दो वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था आठ प्रतिशत की विकास दर हासिल कर लेगी। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति की दर तीन वर्ष के निचले स्तर पर है और चालू खाता घाटा एक प्रतिशत कम हुआ है।
 
पनगढ़िया ने कहा कि मौजूदा सरकार के आर्थिक सुधारों में वस्तु एवं सेवा कर और दिवालिया एवं शोधन अधिनियम सबसे महत्वपूर्ण सुधार हैं। उन्होंने नोटबंदी को भी कड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि बैंकों की गैर निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) बड़ी समस्या है और सरकार इससे निपटने के प्रयास कर रही है। अगले छह महीनों में इसका असर दिखने लगेगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पीडब्ल्यूडी घोटाले में केजरीवाल के खिलाफ तीन प्राथमिकियां