सस्ती हुई रसोई गैस
नई दिल्ली। घरेलू तेल विपणन कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में उतार-चढ़ाव के साथ डॉलर की तुलना में रुपए में आई मजबूती के मद्देनजर पेट्रोल-डीजल के बाद रसोई गैस तथा विमान ईंधन की कीमतों में 1 अप्रैल से कटौती कर दी है।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली में रसोई गैस का बिना सब्सिडी वाला घरेलू सिलेंडर 14.50 रुपए सस्ता किया गया है। अब यह 737.50 रुपए की बजाय 723 रुपए का मिलेगा।
साथ ही सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में दो पैसे की मामूली कटौती की गई है और अब यह 436.91 रुपए का मिलेगा। कोलकाता में सब्सिडी वाला सिलेंडर दो पैसे, मुंबई में 56 पैसे और चेन्नई में दो पैसे सस्ता हुआ है।
विमान ईंधन के दाम में बड़ी कटौती की गई है। दिल्ली में इसकी कीमत 5.18 प्रतिशत यानी 2,811.38 रुपए घटाकर 51,482 रुपए प्रति किलो लीटर कर दी गई है। (वार्ता)