शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Inflation, Reserve Bank, HSBC, target, decline,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 सितम्बर 2016 (17:15 IST)

मुद्रास्फीति रिजर्व बैंक के 2017 के लक्ष्य से नीचे रहने का अनुमान

मुद्रास्फीति रिजर्व बैंक के 2017 के लक्ष्य से नीचे रहने का अनुमान - Inflation, Reserve Bank, HSBC, target, decline,
नई दिल्ली। मुद्रास्फीति रिजर्व बैंक के 2017 की शुरुआत के लिए तय 5 प्रतिशत के लक्ष्य से कम रह सकती है, इससे ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश है। एचएसबीसी की एक रिपोर्ट में यह अनुमान व्यक्त किया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि नई फसल की आवक होने से मुद्रास्फीति में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा। जनवरी-मार्च 2017 तिमाही में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति घटकर 4.5 प्रतिशत से नीचे आ सकती है। इसके अलावा सब्जियों के दाम भी घटेंगे तथा दलहन के ऊंचे उत्पादन से मुद्रास्फीति में 0.4 प्रतिशत की और कमी आ सकती है।
 
एचएसबीसी ने कहा कि रिजर्व बैंक के 2 लक्ष्य हैं। 2017 की शुरुआत में 5 प्रतिशत के मुद्रास्फीति लक्ष्य पर पहुंचना तथा वास्तविक दर डेढ़ से 2 प्रतिशत के दायरे में रखना। इन दोनों चीजों से ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत की और कटौती हो सकती है।
 
एचएसबीसी का अनुमान है कि दिसंबर और फरवरी की मौद्रिक समीक्षा बैठकों में नीतिगत दर में चौथाई-चौथाई फीसद की और कटौती होगी। रिजर्व बैंक की अगली मौद्रिक समीक्षा बैठक 4 अक्टूबर को होनी है। नए गवर्नर उर्जित पटेल की अगुवाई में यह पहली मौद्रिक समीक्षा बैठक होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय जवान की सुरक्षित रिहाई के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे : राजनाथ सिंह