• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Inflation Foods Vegetables
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 16 अप्रैल 2018 (13:40 IST)

घटी थोक मुद्रास्फीति, सस्ती हुई ये वस्तुएं

घटी थोक मुद्रास्फीति, सस्ती हुई ये वस्तुएं - Inflation Foods Vegetables
नई दिल्ली। सस्ते खाद्य पदार्थों विशेषकर दाल एवं सब्जियों के कारण थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति मार्च में थोड़ा कम होकर 2.47 प्रतिशत पर आ गई है। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति इस साल फरवरी में 2.48 प्रतिशत और पिछले साल मार्च में 5.11 प्रतिशत रही थी। 

सरकार द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च में खाद्य पदार्थ 0.29 प्रतिशत सस्ते हुए हैं। फरवरी में ये 0.88 प्रतिशत महंगे हुए थे।  इसी तरह मार्च के दौरान सब्जियां 2.70 प्रतिशत, दाल 20.58 प्रतिशत और गेहूं 1.19 प्रतिशत सस्ते हुए हैं। हालांकि ईंधन एवं विद्युत श्रेणी में मार्च में महंगाई 4.70 प्रतिशत बढ़ी है। फरवरी में इनकी मुद्रास्फीति 3.81 प्रतिशत बढ़ी थी।

जनवरी के मुद्रास्फीति के आंकड़े को 2.84 प्रतिशत के प्राथमिक आकलन से संशोधित कर 3.02 प्रतिशत कर दिया गया। पिछले सप्ताह जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य कीमतों में नरमी के कारण मार्च में खुदरा मुद्रास्फीति पांच महीने के निचले स्तर 4.28 प्रतिशत पर आ गई है।

चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में रिजर्व बैंक ने मुद्रास्फीति का हवाला देकर नीतिगत दरों को यथावत रखा था। रिजर्व बैंक ने खुदरा मुद्रास्फीति के पूर्वानुमान को घटाकर अप्रैल-सितंबर छमाही के लिए 4.7-5.1 प्रतिशत तथा अक्टूबर- मार्च छमाही के लिए 4.4 प्रतिशत कर दिया था।
ये भी पढ़ें
दलितों को लेकर क्या बोल ‍गए शिवराज के मंत्री