शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. ICICI bank Robotic arms
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 अगस्त 2019 (17:52 IST)

ICICI बैंक में अब रोबोट्स करेंगे नोटों की गिनती, जानिए 5 खास बातें

ICICI bank
मुंबई। भारत के प्रमुख बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा संस्थानों में एक ICICI बैंक देश का पहला बैंक बन गया है, जहां रोबोट्स के माध्यम से नोटों की गिनती हो रही है। बैंक ने देश भर के करेंसी चेस्ट में नोटों की गिनती करने के लिए औद्योगिक 'रोबोटिक आर्म्स' की तैनाती की है।

- बैंक में 14 रोबोट्‍स तैनात किए गए हैं। ये रोबोट्स एक दिन में 60 लाख नोटों गिन सकते हैं।
- ये रोबोट्स सभी वर्किंग डेज पर करेंसी गिनने का काम करेंगे और सालभर में 1.8 अरब नोटों की छटाई करेंगे।
- ये रोबोटिक आर्म्स नई दिल्ली, मुंबई, सांगली, बेंगलुरू और मंगलुरू, जयपुर, हैदराबाद, चंडीगढ़, भोपाल, रायपुर, सिलिगुड़ी और वाराणसी समेत 12 शहरों में काम कर रहे हैं।
- कई तरह के सेंसर से लैस यह रोबोटिक आर्म्स कुछ ही मिनटों में 70 से ज्यादा मानकों को चेक कर सकते हैं।
- भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा स्वच्छ नोट की नीति को अनिवार्य बनाए जाने के बाद से बैंक अपनी करेंसी चेस्ट में उच्च प्रौद्योगिकी वाली नोट छांटने वाली मशीनों से नोट की छंटाई करते हैं और उसके बाद ही दुबारा उसे अपनी शाखाओं/एटीएम में भेजते हैं।
ये भी पढ़ें
राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बड़ा ऐलान, कश्मीर में मिलेंगी 50 हजार सरकारी नौकरियां