मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. State Bank of India, FD rate, RBI, R
Written By
Last Modified: रविवार, 25 अगस्त 2019 (11:31 IST)

SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, फिर घटाई FD पर ब्याज दर, जानिए कितना मिलेगा ब्याज

SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, फिर घटाई FD पर ब्याज दर, जानिए कितना मिलेगा ब्याज - State Bank of India, FD rate, RBI, R
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में एक बार फिर कटौती की है। एसबीआई ने एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार एफडी पर ब्याज दरों में यह कटौती की है।
 
एसबीआई ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाली रिटेल एफडी दरों में 10 से 50 आधार अंकों की कटौती की हैं, जबकि बल्क डिपॉजिट पर 30 से 70 आधार अंकों की कटौती की गई है।
 
फिक्स्ड डिपॉजिट पर ये नई दरें 26 अगस्त से लागू हो जाएंगी। इससे पहले SBI ने 1 अगस्त को एफडी की ब्याद दरों में कटौती की थी। 
 
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने इसी महीने रेपो रेट में 35 आधार अंकों की कटौती की है। इस साल यह आरबीआई की रेपो रेट में चौथी कटौती थी। इस तरह आरबीआई इस साल 110 अंकों की कटौती कर चुका है। आरबीआई गवर्नर ने हाल ही में बैंकों से RBI की रेट कटौती का फायदा ग्राहकों को देने के लिए कहा था।
ये रहेंगी नई ब्याज दरें-
7 दिन से 45 दिन - 4.50 फीसदी
46 दिन से 179 दिन - 5.50 फीसदी
180 दिन से 210 दिन - 6.00 फीसदी
211 दिन से 1 साल तक - 6.00 फीसदी
 
2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दर
 
1 साल से 2 साल – 6.70 फीसदी
2 साल से तीन साल से कम – 6.50 फीसदी
3  साल से पांच साल तक - 6.25 फीसदी
5 साल से 10 साल तर – 6.25 फीसदी
ये भी पढ़ें
Weather update : मध्यप्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी