रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Hyundai Motor India Ltd, GST
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (22:22 IST)

हुंदै की कारें 84,867 रुपए तक महंगी

Cars Manufacturers Company
नई दिल्ली। कारों के लिए माल एवं सेवाकर (जीएसटी) पर उपकर की दर में इजाफा किए जाने के बाद आज देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अपने विभिन्न मॉडलों की कीमत में 84,867 रुपए तक की बढ़ोतरी की है।
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कीमतों में 2 से 5% की वृद्धि की गई है और यह 11 सितंबर  से प्रभावी होगी।
 
कंपनी ने अपनी हैचबैक कार एलीट आई20 की कीमत में 12,547 रुपए, वर्ना में 29,090 रुपए  और क्रेटा की कीमत में 20,900 से 55,375 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की है।
 
कंपनी की एलांट्रा अब 50,312 से 75,991 रुपए तक और टस्कन 64,828 रुपए से 84,867  रुपए तक महंगी मिलेगी। (भाषा)