शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. GSTN releases offline tool of new GST return for trial run
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 जुलाई 2019 (07:58 IST)

GST भरना होगा आसान, सरकार ने जारी किया ऑफलाइन टूल

GST भरना होगा आसान, सरकार ने जारी किया ऑफलाइन टूल - GSTN releases offline tool of new GST return for trial run
नई दिल्ली। माल एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) ने माल एवं सेवा की आपूर्ति से जुड़े जीएसटी फॉर्म का ऑफलाइन टूल मंगलवार को जारी किया। इसे परीक्षण उपयोग (ट्रायल रन) के लिए जारी किया गया है। 
 
जीएसटीएन ने बयान में कहा कि आपूर्ति के परिशिष्ट (जीएसटी एएनएक्स-1) और आवक आपूर्ति के परिशिष्ट (जीएसटी एएनएक्स -2) के लिए ऑफलाइन टूल जारी किए गए हैं। 
 
ये दोनों फार्म, जीएसटी रिटर्न फाइलिंग की प्रस्तावित प्रणाली का हिस्सा होंगे। इसके तहत एक सामान्य करदाता को मासिक या तिमाही आधार पर फॉर्म जीएसटी आरईटी -1 (सामान्य) या फॉर्म जीएसटी आरईटी -2 (सहज) या फॉर्म जीएसटी आरईटी -3 (सुगम) दाखिल करना होगा। जीएसटीएन ऑफलाइन टूल उपलब्ध कराता है जिन्हें जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के लिए डाउनलोड किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
1 अगस्त से सस्ती हो जाएंगी ये चीजें, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर