गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, silver, trade news, Delhi bullion market,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 मार्च 2017 (17:11 IST)

सोना 6 माह के निचले स्तर पर

सोना 6 माह के निचले स्तर पर - Gold, silver, trade news, Delhi bullion market,
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के दबाव में गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार चौथे दिन टूटता हुआ 250 रुपए लुढ़ककर 6 सप्ताह के निचले स्तर 29,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 
4 दिन में पीली धातु 850 रुपए टूट चुकी है। चांदी भी 600 रुपए का गोता लगाते हुए 6 सप्ताह के निचले स्तर 41,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी 4 दिन में 1,600 रुपए गिर चुकी है।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 3.70 डॉलर फिसलकर 1,204.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,203.25 डॉलर प्रति औंस तक उतर गया था, जो 5 सप्ताह का निचला स्तर है। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.7 डॉलर की गिरावट के साथ 1,203.7 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि निवेशक अमेरिका में शुक्रवार को जारी होने वाले गैर-कृषि क्षेत्र के रोजगार के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व पहले ही संकेत दे चुका है कि मार्च में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना ज्यादा है, विशेषकर तब जब रोजगार और मुद्रास्फीति के आंकड़ों से इसे समर्थन मिलेगा।
 
लंदन में चांदी हाजिर भी 0.06 डॉलर टूटकर 17.14 डॉलर प्रति औंस बोली गई। कारोबार के दौरान यह भी 7 सप्ताह के निचले स्तर तक उतर गई थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दस रुपए का नया नोट जारी होगा