शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold Silver price
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 जुलाई 2017 (15:51 IST)

सस्ता हुआ सोना, चांदी में भारी गिरावट

Gold
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु की कीमतों में आई गिरावट और सुस्त घरेलू जेवराती मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 120 रुपए फिसलकर 28,780 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वैश्विक दबाव के बीच औद्योगिक मांग में आई भारी कमी से चांदी भी 900 रुपए सस्ती होकर 36,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर 4.75 डॉलर फिसलकर 1,207.85 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.5 डॉलर की गिरावट के साथ 1,207.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.25 डॉलर लुढ़ककर 15.29 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
 
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका के मजबूत रोजगार आंकड़ों की वजह से फेडरल रिजर्व की अगली बैठक में ब्याज दर में बढोतरी की संभावना मजबूत होने और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के चढ़ने से विदेशी बाजारों में सोना करीब चार माह के निचले स्तर तक लुढ़क गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
लागत घटाने के लिए एयर इंडिया ने निकाला यह तरीका