• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, silver, international bullion
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (17:41 IST)

सोना 200 रुपए चमका, चांदी 630 रुपए लुढ़की

सोना 200 रुपए चमका, चांदी 630 रुपए लुढ़की - Gold, silver, international bullion
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजारों में पीली धातु में आई तेजी के कारण आज दिल्ली सराफा बाजार में सोना 200 रुपए चमककर 30,750 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जबकि वैश्विक दबाव और स्थानीय मांग में कमी से चांदी 630 रुपए की गिरावट के साथ 46,300 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
लंदन में सोमवार को एक फीसदी लुढ़कने के बाद मंगलवार को सोना हाजिर 6.60 डॉलर की तेजी के साथ 1334 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.3 डॉलर ऊपर 1333.6 डॉलर प्रति औंस पर रहा। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि सोमवार को अमेरिका में शेयर बाजारों के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने के कारण सोना एक प्रतिशत से ज्यादा टूटा था।
 
कंपनियों के राजस्व घटने का पिछले कुछ समय का सिलसिला थमने की उम्मीद में शेयर बाजार में तेजी आई थी। उनका कहना है कि पीली धातु की बढ़त सोमवार की क्षतिपूर्ति के रूप में देखी जानी चाहिए। शेयर बाजार के पटरी पर आने से उस पर दबाव अब भी कायम है। इस बीच लंदन में चांदी 0.02 डॉलर उतरकर 19.96 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बाजार में लौटी तेजी