सोना महंगा हुआ, चांदी 700 रुपए उछली
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही तेजी और घरेलू जेवराती मांग निकलने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपए चमककर 28,890 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक तेजी के बीच औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी भी 700 रुपए उछलकर 37,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर 1.85 डॉलर की तेजी के साथ 1,218.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.4 डॉलर के उछाल के साथ 1,218.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.01 डॉलर की बढत के साथ 15.81 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ड्रंप के बेटे और रूस की एक वकील के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हुई बैठक की ओर इशारा करते ई-मेल के सार्वजनिक होने से राजनीतिक परिदृश्य में उथल-पुथल मच गई है। इसी बीच दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर भी कमजोर हो गया है जिससे निवेशकों का रुझान पीली धातु में बढ़ गया है। (वार्ता)