गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. SBI Digital Transaction IMPS
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 12 जुलाई 2017 (16:19 IST)

खुशखबर, एसबीआई ने खत्म किया यह शुल्क

खुशखबर, एसबीआई ने खत्म किया यह शुल्क - SBI Digital Transaction IMPS
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने छोटे डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए 1,000 रुपए तक के आईएमपीएस (तत्काल भुगतान सेवा) हस्तांतरण पर शुल्क समाप्त कर दिया है। इससे पहले 1,000 रुपए तक के आईएमपीएस लेन-देन पर देय सेवाकर के साथ स्टेट बैंक प्रति लेन-देन 5 रुपए का शुल्क वसूल रहा था।
 
उल्लेखनीय है कि आईएमपीएस एक त्वरित अंतर बैंकिंग इलेक्ट्रॉनिक कोष हस्तांतरण सेवा है। इसका उपयोग मोबाइल फोन और इंटरनेट बैंकिंग दोनों माध्यम से किया जा सकता है। बैंक ने कहा कि छोटे लेन-देन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उसने 1,000 रुपए तक के आईएमपीएस हस्तांतरण पर शुल्क माफ कर दिया है। माल एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने के बाद वित्तीय लेन-देन पर 18 प्रतिशत की दर से कर लगाए जाने की सूचना देने के दौरान उसने यह जानकारी दी।
 
अब 1,000 रुपए तक के आईएमपीएस हस्तांतरण पर शुल्क माफ होगा जबकि 1,000-1,00,000 रुपए के लेन-देन पर 5 रुपए और 1,00,000 रुपए-2,00,000 रुपए पर 15 रुपए शुल्क देय होगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पाक की फायरिंग में दो जवान शहीद