सोने में 300 रुपए की गिरावट, चांदी में मामूली उछाल
नई दिल्ली। स्थानीय मांग के सामान्य रहने के बावजूद दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु की कीमतों में रही गिरावट के दबाव में गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 300 रुपए टूटकर 29,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, हालांकि औद्योगिक मांग बरकरार रहने से चांदी में 50 रुपए की चमक देखी गई और यह 42,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 2.40 डॉलर गिरकर 1250.45 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.7 डॉलर टूटकर 1,253.1 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका के सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों की वजह से फेडरल रिजर्व द्वारा आगामी जून में ब्याज दर में बढ़ोतरी करने की संभावना बढ़ गई है जिससे डॉलर को मजबूती मिली है।
डॉलर के चढ़ने से सोने की कीमतें गिर जाती हैं, हालांकि यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने और फ्रांस के आगामी चुनाव के मद्देनजर सोने की कीमतों को हल्का बल मिला और इनमें ज्यादा गिरावट नहीं आ पाई। लंदन में चांदी हाजिर 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 18.12 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। (वार्ता)