रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, Silver, Delhi Bullion Market
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 अगस्त 2017 (18:16 IST)

चांदी चमकी, सोना उछला

चांदी चमकी, सोना उछला - Gold, Silver, Delhi Bullion Market
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में सोने के दो माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बीच खुदरा जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाता हुआ 290 रुपए चमककर 29,840 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। इसी बीच औद्योगिक मांग में सुधार से चांदी भी 570 रुपए  की बढ़त लेती हुई 40,000 के आंकड़े के पार 40,070 रुपए  प्रति किलोग्राम बोली गई।
         
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर 1.45 डॉलर चमककर 1,278 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.8 डॉलर उछलकर 1,284.1 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.13 डॉलर चमककर 17.02 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई ।
          
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच जारी तनाव का असर बाजार पर अब भी हावी है। भूराजनैतिक अस्थिरता के कारण दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर भी सस्ता हो गया है जिससे निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में बना हुआ है।
 
विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों को यह अंदेशा है कि उत्तर कोरिया सिर्फ धमकी देकर चुप नहीं रहने वाला और वह इस मामले को और तूल देगा। निवेशकों के इसी ऊहापोह के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज सोना दो माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
        
वैश्विक तेजी के दम पर सोना स्टैंडर्ड लगातार दूसरे दिन 290 रुपए चमककर 29,840 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 29,690 रुपए  प्रति दस ग्राम पर बोला गया। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपए के भाव पर स्थिर रही।
              
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही बढ़त के कारण चांदी हाजिर भी 570 रुपए उछलकर नौ जून के बाद के उच्चतम स्तर 40,070 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा भी 1,195 रुपए  की छलांग लगाकर 38,990 प्रति किलोग्राम बोली गई। हालांकि सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 72 हजार तथा 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर ही टिके रहे। (वार्ता)