रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold silver, Delhi bullion market
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 5 जुलाई 2017 (16:32 IST)

सोना हुआ सस्ता, चांदी में उछाल

Gold
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में गिरावट के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 90 रुपए फिसलकर 29,220 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया, वहीं गत दिवस की बड़ी गिरावट के बाद कम कीमत पर ग्राहकी आने से चांदी 535 रुपए चमककर 38,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर दो डॉलर फिसलकर 1,222.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा, वहीं भविष्य में कीमतों में तेजी की उम्मीद में अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 2.8 डॉलर की तेजी के साथ 1,222 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अब निवेशकों की निगाह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की जून में हुई बैठक के विवरण पर है। इससे भविष्य में फेड के रुख के बारे में कुछ संकेत मिलने की उम्मीद है। यूरोप और कनाडा के केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत लगातार पीली धातु पर दबाव बनाए हुए हैं। हालांकि उत्तर कोरिया के अंतरमहादेशीय बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद बने तनाव से इसे थोड़ा-बहुत समर्थन भी मिल रहा है। वैश्विक स्तर पर चांदी हाजिर भी 0.04 डॉलर टूटकर 16.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जीएसटी विधेयक पारित