सोना स्थिर, चांदी 95 रुपए फिसली
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच बुधवार को मांग सुस्त रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 28450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। चांदी 95 रुपए फिसलकर 41400 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 3.20 डॉलर की तेजी के साथ 1161.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.7 डॉलर की बढ़त में 1,163.70 डॉलर प्रति 10 औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अभी निवेशकों की निगाह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर लगी है। सोने का भविष्य बहुत हद तक फेड के बयान पर निर्भर करता है, हालांकि बुधवार को डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु के दाम बढ़े हैं। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर भी 0.14 डॉलर चमककर 17.02 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता)