शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. gold, silver, Delhi bullion market
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 सितम्बर 2016 (18:00 IST)

विक्रेताओं की लिवाली से सोने-चांदी में तेजी

विक्रेताओं की लिवाली से सोने-चांदी में तेजी - gold, silver, Delhi bullion market
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से मजबूती के संकेतों और घरेलू सर्राफा बाजार में आभूषण  विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की  कीमत में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी आई और यह 50 रुपए की तेजी के साथ 31,050 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।
 
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत 50  रुपए की तेजी के साथ 45,950 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
 
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में फुटकर  विक्रेताओं की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से मुख्यत:  बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई।
 
वैश्विक स्तर पर लंदन में सोने की कीमत 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,327.20 डॉलर  प्रति औंस तथा चांदी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 19.42 डॉलर प्रति औंस हो गई।
 
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 50 . 50 रुपए की तेजी  के साथ क्रमश: 31,050 रुपए और 30,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। पिछले दो सत्रों  के कारोबार में सोने में 50 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि गिन्नी की कीमत 24,300 रुपए  प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर स्थिर बनी रही।
 
सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 50 रुपए की तेजी के साथ 45,950 रुपए प्रति किग्रा  पर बंद हुई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 45,480 रुपए प्रति किग्रा के स्तर पर  स्थिरता का रुख लिए बंद हुई।
 
चांदी सिक्कों की कीमत भी 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 76,000 रुपए और बिकवाल  77,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऊर्जित पटेल ने संभाला नए आरबीआई गवर्नर का प्रभार