मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold silver
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 नवंबर 2018 (17:27 IST)

सोना 360 रुपए लुढ़का, चांदी 900 रुपए सस्ती

सोना 360 रुपए लुढ़का, चांदी 900 रुपए सस्ती - Gold silver
नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में दोनों कीमती धातुओं की चमक फीकी पड़ने के बीच दिवाली के बाद त्योहारी मांग की सुस्ती से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 360 रुपए लुढ़ककर 2 सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 32,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
 
 
इस दौरान सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने और औद्योगिक मांग घटने से चांदी भी 900 रुपए का गोता लगाती हुई 5 सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 38,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर शुक्रवार को 3.70 डॉलर की गिरावट में 1,219.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.10 डॉलर की गिरावट में 1,220.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी 0.03 डॉलर की तेजी में 14.37 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
 
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती से वैश्विक बाजार में पीली धातु पर दबाव बढा है। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में ब्याज दर बढ़ाए जाने के संकेत दिए जाने से भी निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में घटा है। घरेलू बाजार में धनतेरस के बाद त्योहारी मांग घट गई है जिससे सोने की चमक फीकी पड़ गई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री ने सूटबूट वाले दोस्तों को फायदा पहुंचाया, युवाओं के सपने को मिट्टी में मिलाया : राहुल