• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi bullion market
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 नवंबर 2018 (16:46 IST)

सोने के दाम घटे, चांदी में 240 रुपए की गिरावट

सोने के दाम घटे, चांदी में 240 रुपए की गिरावट - Delhi bullion market
नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में रहे उतार-चढाव के बीच धनतेरस के बाद मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 80 रुपए लुढ़ककर 32,610 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान औद्योगिक मांग कमजोर होने से चांदी भी 240 रुपए का गोता लगाती हुई 39,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर मंगलवार को 0.50 डॉलर की गिरावट में 1,230.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 0.30 डॉलर की तेजी में 1,232.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी 0.04 डॉलर की तेजी में 14.66 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती से वैश्विक बाजार में पीली धातु पर दबाव बढ़ा है, लेकिन अमेरिका के मध्यावधि चुनाव से पहले निवेशकों के सतर्कता बरतने से इसमें मिश्रित रुख रहा है। निवेशकों को आशंका है कि मध्यावधि चुनाव के बाद अमेरिका में राजनीतिक अनिश्चितता आ सकती है। ऐसे माहौल में निवेशक सुरक्षित निवेश को तरजीह देते हैं।

घरेलू बाजार में धनतेरस के मौके पर सोमवार को कारोबार सुस्त रहा। कारोबारियों के मुताबिक खरीदारों ने ज्यादातर सोने और चांदी के सिक्कों में दिलचस्पी दिखाई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 62 नक्सलियों ने किया समर्पण