• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 नवंबर 2018 (16:05 IST)

धनतेरस पर खरीदारी से सोना चमका, चांदी भी उछली

धनतेरस पर खरीदारी से सोना चमका, चांदी भी उछली - Delhi Sarafa Bazar
नई दिल्ली। धनतेरस पर होने वाली खुदरा खरीदारी से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 40 रुपए महंगा होकर 32,690 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान सिक्कों की मांग बढ़ने से चांदी भी 10 रुपए की तेजी में 39540 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।


दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से वैश्विक बाजार में पीली धातु को बल मिला, लेकिन मंगलवार को होने वाले अमेरिका के मध्यावधि चुनाव से पहले निवेशकों के सतर्कता बरतने से इसकी बढ़त सीमित रही। लंदन का सोना हाजिर आज 0.50 डॉलर की तेजी में 1,232.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

संबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.40 डॉलर की तेजी में 1,234.7 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी 0.01 डॉलर की तेजी में 14.72 डॉलर प्रति औंस बोली गई। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक धनतेरस के अवसर पर सोने और चांदी की खरीद शुभ मानी जाती है, लेकिन इस बार बाजार में बिक्री सामान्य है।

खरीदार ज्यादातर सोने और चांदी के सिक्‍कों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस साल फसल भी अच्छी रही है, बावजूद इसके ग्राहकी कम है। ग्रामीण इलाकों में मांग पहले से काफी घट गई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इन खूबियों से लैस है देश की पहली परमाणु पनडुब्बी INS अरिहंत, दुश्मनों को कर देगी नेस्तनाबूद