शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, Silver
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 जुलाई 2017 (17:33 IST)

सोना चमका, चांदी रही फीकी

सोना चमका, चांदी रही फीकी - Gold, Silver
नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 210 रुपए चमककर तीन सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर 29,410 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग उतरने से चांदी 300 रुपए लुढ़ककर 39,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 
      
वैश्विक स्तर पर पीली धातु में सप्ताहांत पर गिरावट रहने के बावजूद स्थानीय बाजार में यह मजबूत हुई है। इसका कारण स्थानीय ग्राहकी में तेजी रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोना हाजिर 4.95 डॉलर टूटकर 1,241.35 डॉलर प्रति औंस के भाव पर रहा। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.4 डॉलर की गिरावट के साथ 1,241.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। सप्ताहांत पर चांदी हाजिर भी 0.06 डॉलर फिसलकर 16.58 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 
 
स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि अभी बाजार पर जीएसटी का असर नहीं दिखा है। कारोबारी जीएसटी को लेकर उलझन में हैं। उनकी समझ में कुछ नहीं आ रहा है और इसीलिए वे कारोबार कम कर रहे हैं। आपूर्ति कम होने से सोने के दाम बढ़े हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत ने की जाधव को राजनयिक पहुंच देने की अपील