शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, Silver
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 जून 2017 (18:34 IST)

कमजोर मांग से सोना-चांदी में गिरावट

कमजोर मांग से सोना-चांदी में गिरावट - Gold, Silver
नई दिल्ली। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने के बीच विदेशों में कमजोरी के रुख को देखते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 55 रुपए गिरकर 29,370 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी भी 40,000 रुपए से नीचे आ गई और यह 225 रुपए गिरकर 39,900 रुपए प्रति किग्रा रह गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं के साथ साथ फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग से मुख्यत: सोने की कीमतों में गिरावट रही।
 
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.88 प्रतिशत गिरकर 1,266.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.17 डॉलर प्रति औंस रह गई। दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 55.55 रुपए गिरकर क्रमश: 29,370 रुपए और 29,220 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। पिछले दो दिनों में इसके दाम में 370 रुपए के गिरावट आई है। 
 
हालांकि गिन्नी की कीमत 100 रुपए घटकर 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम रह गई। सोने की ही तरह चांदी तैयार 225 रुपए की गिरावट के साथ 39,900 रुपए प्रतिकिलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 300 रुपए गिरकर 39,615 रुपए प्रतिकिलो रह गई। हालांकि चांदी सिक्का (लिवाल) 73,000 रुपए और (बिकवाल) 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में किसान महापंचायत 15 जून को