सोना 100 रुपए चमका, चांदी 185 रुपए टूटी
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद स्थानीय मांग आने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए मजबूत होकर 31,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, वहीं चांदी 185 रुपए टूटकर 46,465 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 4.50 डॉलर टूटकर 1,347.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना का दिसंबर वायदा भी 5 डॉलर गिरकर 1,352.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
विश्लेषकों के अनुसार अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज दर बढ़ाने के संकेतों से कीमती धातुओं में गिरावट आई है। सैन फ्रांसिस्को के फेड अध्यक्ष जॉन विलियम्स ने भी ब्याज दर बढ़ाने के पक्ष लेते हुए कहा कि आने वाले महीनों में इसे बढ़ाया जा सकता है।
न्यूयॉर्क फेड के अध्यक्ष विलियम डुडले ने सप्ताह के दौरान ही दूसरी बार बयान देकर ब्याज दर बढ़ाने की आशंका को मजबूत कर दिया है।
पिछले सप्ताह अमेरिका में बेरोजगारी आवेदन भरने वालों की संख्या में उम्मीद से अधिक कमी आने की रिपोर्टों तथा विनिर्माण गतिविधियों में सुधार के संकेतों ने भी ब्याज दर में बढ़ोतरी की आशंका मजबूत की है। इसके अलावा प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के 0.20 प्रतिशत चढ़ने से भी कीमती धातुओं पर नकारात्मक असर पड़ा है।
इस बीच लंदन में चांदी 0.14 डॉलर फिसलकर 19.53 डॉलर रह गई। (वार्ता)