गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold rises by Rs 314 on strong global markets
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 जनवरी 2023 (17:27 IST)

वैश्विक बाजारों की मजबूती से सोना 314 रुपए चढ़ा, चांदी में भी आया 1173 रुपए का उछाल

वैश्विक बाजारों की मजबूती से सोना 314 रुपए चढ़ा, चांदी में भी आया 1173 रुपए का उछाल - Gold rises by Rs 314 on strong global markets
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 314 रुपए की तेजी के साथ 56,701 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,387 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,173 रुपए की तेजी के साथ 70,054 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी देते बताया कि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,387 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,173 रुपए की तेजी के साथ 70,054 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा कि दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 314 रुपए की तेजी के साथ 56,701 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थी। विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,916 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी भी तेजी के साथ 24.22 डॉलर प्रति औंस पर थी।
 
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कम बढ़ोतरी की उम्मीद से सोना 9 महीने के उच्च स्तर के करीब रहा। पिछले हफ्ते डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड आय भी क्रमशः 2 प्रतिशत और 1.5 प्रतिशत नीचे थी जिससे सर्राफा कीमतों को समर्थन मिला।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
प्रियंका गांधी का मुफ्त दांव, कर्नाटक में सरकार बनने पर 'गृहलक्ष्मी' को प्रतिमाह मिलेंगे 2000 रुपए नकद