त्योहारी सीजन में चमका सोना, चांदी में तगड़ा उछाल
नई दिल्ली। सर्राफा कारोबार में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी तेजी रही। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 791 रुपए उछलकर 51 हजार 717 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,926 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तर्ज पर चांदी की कीमत भी 2,147 रुपए के उछाल के साथ 64,578 रुपए प्रति किलो पहुंच गई। पिछले सत्र में चांदी 62,431 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,950 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 25.44 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
एचडीएफसी सिक्सोरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अधिक आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद में सोने की कीमतों में तेजी रही। (भाषा)