गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. EBay India
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 8 जून 2015 (23:47 IST)

ईबे इंडिया पर खुला ऑनलाइन वॉच मॉल

EBay India
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स पोर्टल ईबे डॉट इन ने घड़ी के शौकीन लोगों के लिए सबसे बड़ा ऑनलाइन मॉल आज शुरू किया जहां घड़ियों के 200 से अधिक ब्रांड 30 प्रतिशत छूट पर उपलब्ध हैं।
 
कंपनी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, इस मॉल में 26 विशेष अंतरराष्ट्रीय ब्रांड भी पेश किए गए हैं जिनमें मोंटीन, स्विस लिजेंड, वेकिन, रॉयल लंदन, बेन शरमैन आदि शामिल हैं।
 
ईबे इंडिया के खुदरा निर्यात व लाइफस्टाइल वर्ग के प्रमुख नवीन मिस्त्री ने कहा, पिछले कुछ वर्षों   में लोगों की आय में खासी वृद्धि हुई है,जिससे लाइफस्टाइल उत्पादों पर उनका खर्च बढ़ा है। (भाषा)