त्योहारी सप्ताह में ई-कॉमर्स कंपनियों की चांदी, पहले 4 दिनों में बिका 200 अरब का सामान
नई दिल्ली। सलाहकार कंपनी रेडसीर के अनुसार, ई-कॉमर्स कंपनियों ने त्योहारी सप्ताह के पहले 4 दिनों में लगभग 2.7 अरब डॉलर (202.87 अरब रुपए) की बिक्री की।
रेडसीर ने अपनी 'मिड-फेस्टिव चेक इन' रिपोर्ट में कहा कि अक्टूबर के पहले सप्ताह के त्योहारी सीजन में ई-कॉमर्स मंचों ने लगभग 2.7 अरब डॉलर की बिक्री की। कंसल्टिंग फर्म ने अनुमान जताया है कि फेस्टिवल सीजन के अंत तक 4.8 बिलियन डॉलर का सामान ऑनलाइन बिक जाएगा।
रेडसीर कंसल्टिंग ने पिछले महीने अनुमान लगाया था कि त्योहारी बिक्री के पहले सप्ताह के दौरान ऑनलाइन मंचों का सकल माल मूल्य सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 4.8 अरब डॉलर हो जाएगा।
सलाहकार कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बात साल 2020 के 4 दिन के फेस्टिव वीक की करें तो ई- कॉमर्स की सेल्स में ओवरऑल 63% की ग्रोथ देखी गई थी। जबकि इस साल यह ग्रोथ 4 दिन में 57% की है। बिक्री के पहले 4 दिनों के दौरान जितना भी सामान आनलाइन बिका उसमें आधे स्मार्टफोन है।