- मासिक आय और खर्च में अंतर ही बचत है। निवेश से आशय बचाए गए पैसों को सही जगह लगाकर उसे बढ़ाना है। FD, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड आदि निवेश के लोकप्रिय माध्यम है।
- पैसे कमाने में तो बहुत वक्त लगता है लेकिन उसे गंवाने में दो मिनट से भी कम समय लगता है। यदि आपको अपने धन को सुरक्षित रखना है तो आपको बजट बनाकर चलना होगा। प्रारंभ में यह काम आपको बड़ा मुश्किल लगेगा लेकिन धीरे-धीरे आप इसके आदी हो जाएंगे। इस तरह से बचाया गया पैसा बचत कहलाता है।