बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Coffee Day Enterprises plunges 20 Percent as founder VG Siddhartha goes missing
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 जुलाई 2019 (15:01 IST)

कॉफी डे के वीजी सिद्धार्थ के लापता होने से 813 करोड़ रुपए डूबे

कॉफी डे के वीजी सिद्धार्थ के लापता होने से 813 करोड़ रुपए डूबे - Coffee Day Enterprises plunges 20 Percent as founder VG Siddhartha goes missing
नई दिल्ली। कैफे कॉफी डे ब्रांड नाम से कॉफी रेस्तरां चलाने वाली कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज के संस्थापक, चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वीजी सिद्धार्थ सोमवार शाम से लापता हैं। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में इसकी पुष्टि की। इस खबर के बाद बीएसई पर सीसीडी का शेयर 20 फीसदी तक गिर गया और यह 52 हफ्ते के सबसे निचले स्तर 154.05 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया। स्टॉक में गिरावट से एक झटके में निवेशकों के 813.32 करोड़ रुपए डूब गए।
 
वीजी सिद्धार्थ सोमवार की शाम से लापता हैं। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में इसकी पुष्टि की। कंपनी ने कहा कि कॉफी डे एंटरप्राइजेज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वीजी सिद्धार्थ से कल शाम से संपर्क नहीं हो पा रहा है। हम संबंधित प्राधिकारियों की मदद ले रहे हैं।
 
कॉफी डे इंटरप्राइजेज का शेयर सोमवार को 192.55 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। आज बाजार खुलते ही शेयर अपने 52 हफ्तों के लो 154.05 रुपए पर आ गया। शेयर के इस भाव पर आते ही कंपनी का मार्केट कैप घटकर 3,254.33 करोड़ रह गया जबकि सोमवार को यह 4067.65 करोड़ रुपए था यानी एक झटके में निवेशकों के 813.32 करोड़ रुपए डूब गए।
 
कंपनी ने कहा कि कंपनी का प्रबंधन पेशेवर लोगों के हाथ में है। इसका नेतृत्व प्रतिस्पर्धी लोग कर रहे हैं जो कारोबार का सुचारू संचालन सुनिश्चित करेंगे।
 
इस खबर के बाद बीएसई पर सीसीडी का शेयर 20 प्रतिशत तक गिर गया और यह 52 हफ्ते के सबसे निचले स्तर 154.05 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। सिद्धार्थ, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस. एम. कृष्णा के दामाद हैं। पुलिस के मुताबिक वे सक्लेश्पुर जा रहे थे लेकिन अचानक उन्होंने अपने चालक से मंगलुरु चलने को कहा। दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा इलाके में नेत्रवती नदी पर बने पुल के पास वह कार से उतर गए और उन्होंने चालक से कहा कि वह टहलने जा रहे हैं।
 
दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त सेंथिल शशिकांत सेंथिल ने कहा कि उन्होंने (सिद्धार्थ) चालक से उनके आने तक रुकने को कहा। जब वह दो घंटे तक वापस नहीं आए तो चालक ने पुलिस से सम्पर्क कर उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 200 से अधिक पुलिसकर्मी और गोताखोर 25 नौकाओं के जरिए उनकी तलाश कर रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। 
 
मंगलुरु के पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने एक संदेश में कहा कि तलाश में स्थानीय मछुआरों की मदद ली जा रही है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने किन किन लोगों से फोन पर बात की थी।  कांग्रेस विधायक यूटी खादर मौके पर पहुंचे और उन्होंने समाचार चैनलों से कहा कि पुलिस ‘सभी पक्षों’ पर गौर कर रही है। ‘तलाश जारी है’।
 
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा बंगलुरु में एसएम कृष्णा से मिलने उनके घर पहुंचे और उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार भी कृष्णा के घर पहुंचे।