शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. SBI cuts interest rate
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 जुलाई 2019 (14:22 IST)

SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका

SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका - SBI cuts interest rate
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने पास इस समय नकद धन बहुतायत में होने तथा ब्याज दरों में गिरावट के परिदृश्य का हवाला देते हुए विभिन्न परिपक्वता अवधि की जमाओं पर ब्याज दर में कटौती की है। बैंक ने कहा है कि नई ब्याज दरें 1 अगस्त 2019 से लागू होंगी।
 
एसबीआई ने सोमवार को बयान में कहा कि लघु अवधि की 179 दिन की सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.5 से 0.75 प्रतिशत की कटौती की गई है।
 
इसी तरह दीर्घावधि की सावधि जमाओं पर खुदरा खंड में ब्याज दर में 0.20 और थोक जामा खंड में 0.35 प्रतिशत की कटौती की गई है। देश के इस सबसे बड़े बैंक ने दो करोड़ रुपए और उससे ऊपर की थोक जमा पर भी ब्याज दर में कटौती की है।
ये भी पढ़ें
शराबी युवक ने अपने दांतों से किए सांप के कई टुकड़े, हालत गंभीर