• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. सोने में मामूली गिरावट, चांदी 222 रुपए चढ़ी
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (18:42 IST)

सोने में मामूली गिरावट, चांदी 222 रुपए चढ़ी

Delhi Sarafa Bazar | सोने में मामूली गिरावट, चांदी 222 रुपए चढ़ी
नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए के मजबूत होने से स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 24 रुपए घटकर 52,465 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। हालांकि मांग बढ़ने से चांदी का भाव 222 रुपए बढ़कर 69,590 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी दिन में सोना 52,489 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि मांग बढ़ने से चांदी का भाव 222 रुपए बढ़कर 69,590 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी दिवस को यह 69,368 रुपए प्रति किलो रही थी।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (उपभोक्ता जिंस) तपन पटेल ने कहा, दिल्ली में 24 कैरेट हाजिर सोने का भाव रुपए की मजबूती के चलते मामूली 24 रुपए नीचे रहा। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया अपनी शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद अंत में पांच पैसे की मामूली बढ़त के साथ 73.48 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,945.5 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 26.87 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर पूर्ववत रहा। पटेल ने कहा कि वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच डॉलर के कमजोर पड़ने और कोरोनावायरस के बढ़ते मामले के बीच आर्थिक वृद्धि को लेकर बढ़ती चिंता से सोने में सीमित दायरे में कारोबार हुआ।
उन्होंने कहा कि निवेशकों को अमेरिका के फेडरल रिजर्व की खुली बाजार समिति की आगामी बैठक से नए संकेत की प्रतीक्षा है।(भाषा)