बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. D-Mart's profit jumps 6 times to over Rs 642 crore
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 जुलाई 2022 (19:37 IST)

D-Mart का मुनाफा 6 गुना बढ़कर 642 करोड़ रुपए के पार

d-mart
नई दिल्ली। खुदरा श्रृंखला डी-मार्ट (D-Mart) का संचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 6 गुना से अधिक उछलकर 642.89 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 95.36 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि समग्र बिक्री में बहुत अच्छा सुधार और तुलनात्मक रूप से कम आधार प्रभाव से शुद्ध लाभ में मजबूत वृद्धि हुई। एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 95.36 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

आलोच्य तिमाही के दौरान इसकी परिचालन आय 93.66 प्रतिशत बढ़कर 10,038.07 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,183.12 करोड़ रुपए रही थी। डी-मार्ट ने वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 10 स्टोर जोड़े हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Sri Lanka Political Crisis: गुस्साई भीड़ सड़कों पर आई, अब श्रीलंका में बनेगी सर्वदलीय सरकार, पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने दिया इस्तीफा, आवास छोड़कर भागे राष्ट्रपति