चीन की टेनसेंट को फेसबुक से भी बड़ा झटका, 98 खरब डूबे
हांगकांग। एशिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टेनसेंट को शेयर बाजार में फेसबुक से भी बड़ा झटका लगा है। चीनी कंपनी टेनसेंट के शेयरों में मंगलवार को 3.3 फीसदी की गिरावट आई। जनवरी से अब तक इसके शेयर 25 प्रतिशत गिर चुके हैं और इसका बाजार पूंजीकरण 143 बिलियन डॉलर (98 खरब रुपए) घट गया है।
यह विश्वव्यापी सबसे बड़ी गिरावट बताई जा रही है। इसे पहले कंटेंंट पॉलिसी और प्राइवेट डेटा की सुरक्षा को लेकर आलोचनाओं की शिकार फेसबुक को शेयर बाजार में 136 बिलियन डॉलर (93 खरब रुपए) का नुकसान उठाना पड़ा था।
टेनसेंट ई कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के बाद एशिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। मंगलवार को इसके शेयर 3.3 फीसदी गिरे जबकि जुलाई में इस कंपनी के 9.8 फीसदी शेयर गिरे, जो कि 2014 के बाद सबसे बड़ी मासिक गिरावट बताई जाती है। लगातार इसके शेयर गिरने से निवेशकों में घबराहट का माहौल दिखाई दे रहा है।