शुक्रवार, 25 जुलाई 2025
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Canara Bank's net profit increased in the current financial year
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 24 जुलाई 2025 (14:41 IST)

Canara Bank के तिमाही परिणाम घोषित, पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़ा

Canara Bank
Canara Bank quarterly results announced: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (First Trimester) में शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 4,752 करोड़ रुपए हो गया। बेंगलुरु स्थित इस बैंक का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 3,905 करोड़ रुपए रहा था।ALSO READ: HDFC बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 1.31 प्रतिशत घटकर 16,258 करोड़ रुपए पर

केनरा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 38,063 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 34,020 करोड़ रुपए थी। बैंक द्वारा अर्जित ब्याज इस दौरान बढ़कर 31,003 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 28,701 करोड़ रुपए था।
 
बैंक का परिचालन लाभ बढ़कर 8,554 करोड़ हुआ : समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का परिचालन लाभ बढ़कर 8,554 करोड़ रुपए हो गया जबकि 1 साल पहले इसी तिमाही में यह 7,616 करोड़ रुपए था। बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार देखा गया। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) अप्रैल-जून तिमाही के अंत में सकल अग्रिमों के 2.69 प्रतिशत पर आ गईं, जो 1 साल पहले 4.14 प्रतिशत थीं। इसी प्रकार शुद्ध एनपीए या डूबा ऋण घटकर 0.63 प्रतिशत रह गया जबकि 1 साल पहले इसी अवधि में यह 1.24 प्रतिशत था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बन गए हैं यूरोप के लिए सिरदर्द