• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Business News, Jio Bond, Mukesh Ambani, Reliance Industries
Written By
Last Modified: रविवार, 10 जुलाई 2016 (19:02 IST)

रिलायंस जिओ के बॉण्ड निर्गम ने बनाया रिकॉर्ड

रिलायंस जिओ के बॉण्ड निर्गम ने बनाया रिकॉर्ड - Business News, Jio  Bond, Mukesh Ambani, Reliance Industries
मुंबई। विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली मुकेश अंबानी नीत कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो इंफोटेक लिमिटेड के बॉण्ड निर्गम के लिए 3,700 करोड़ रुपए की बोली लगी, जो बीएसई के बॉण्ड प्लेटफॉर्म 'बीएसई बॉण्ड' का अब तक का रिकॉर्ड है।
कंपनी ने 7 जुलाई को 1,500 करोड़ रुपए का बॉण्ड जारी किया था जिसमें 500 रुपए का ग्रीन शू विकल्प रखा गया था। बॉण्ड को लगभग 250 प्रतिशत प्रतिसाद मिला। 
 
बीएसई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार चौहान ने कहा कि रिलायंस जिओ इंफोकॉम लिमिटेड के निर्गम के 3,700 करोड़ रुपए की बोली लगी है। उनकी इस सफलता पर हमें खुशी है तथा हम उनकी पूरी टीम को बधाई देते हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
तंजानिया के साथ 9.2 करोड़ डॉलर के समझौते