• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. International news, India, Tanzania, agreement
Written By
Last Updated : रविवार, 10 जुलाई 2016 (19:50 IST)

तंजानिया के साथ 9.2 करोड़ डॉलर के समझौते

तंजानिया के साथ 9.2 करोड़ डॉलर के समझौते - International news, India, Tanzania, agreement
दार-एस-सलाम। संसाधन संपन्न तंजानिया के साथ संबंध बढ़ाने के क्रम में भारत ने रविवार को उसकी विकास जरूरतों को पूरा करने के लिए उसे पूरा सहयोग देने की पेशकश की और 5 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जिनमें एक जल संसाधन के क्षेत्र में 9.2 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता देने से संबंधित है।
तंजानिया की विकास प्राथमिकताओं को पूरा करने में भारत को एक विश्वस्त साझेदार बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति जॉन पांबे जोसफ मागुफुली के साथ अपनी संपूर्ण रक्षा और सुरक्षा साझेदारी को, खासतौर पर समुद्री क्षेत्र में साझेदारी को गहन करने पर सहमति जताई।
 
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर हमारी गहन चर्चा ने समान हित और चिंता के मुद्दों पर हमारे एक दिशा में विचारणीय रुख को झलकाया। मोदी ने राष्ट्रपति मागुफुली के साथ अपनी द्विपक्षीय मुलाकात के बाद संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि तंजानिया के साथ भारत का सहयोग हमेशा आपकी जरूरतों और प्राथमिकताओं के अनुरूप होगा। 
 
दोनों पक्षों ने एक समझौते पर दस्तखत किए जिसके तहत भारत जांजीबार की जल आपूर्ति व्यवस्था के पुनर्वास और सुधार के लिए 9.2 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता प्रदान करेगा।
 
अन्य समझौतों में जल संसाधन प्रबंधन और विकास पर एक एमओयू, जांजीबार में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना के लिए एमओयू, राजनयिक-आधिकारिक पासपोर्टधारकों के लिए वीजा छूट पर एमओयू और भारतीय राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम तथा लघु उद्योग विकास संगठन, तंजानिया के बीच एक समझौता शामिल है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
युवाओं को मारने से बचना चाहेंगे हम : जम्मू कश्मीर पुलिस