मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Bombay stock exchange
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 मार्च 2023 (17:38 IST)

सेंसेक्स 502 अंक लुढ़का, एक दिन की तेजी के बाद फिर गिरावट

सेंसेक्स 502 अंक लुढ़का, एक दिन की तेजी के बाद फिर गिरावट - Bombay stock exchange
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स लगभग 502 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 129 अंक यानी 0.74 प्रतिशत टूटकर 17,321.90 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी से बाजार नुकसान में रहा।

बीएसई सेंसेक्स 501.73 अंक यानी 0.84 प्रतिशत प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,909.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 544.82 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 129 अंक यानी 0.74 प्रतिशत टूटकर 17,321.90 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में मारुति, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में पावरग्रिड, सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टुब्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार के दौरान गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान में रहा था।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, वैश्विक बाजारों में फिर से गिरावट का रुख रहा। इसका कारण अमेरिका में 10 साल के बॉन्ड प्रतिफल का चार प्रतिशत से अधिक होना है। इसकी वजह यह है कि विभिन्न आंकड़ों से पता चलता है कि मुद्रास्फीति अभी ऊंची बनी रहेगी। बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने से विदेशी कोष उभरते बाजारों से निवेश निकाल रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) लगातार छठे दिन घरेलू बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 424.88 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)