रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Bingo Technologies, Fitness Band
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 जुलाई 2017 (00:56 IST)

बिंगो ने लांच किए 2 नए फिटनेस बैंड

बिंगो ने लांच किए 2 नए फिटनेस बैंड - Bingo Technologies, Fitness Band
नई दिल्ली। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज क्षेत्र की कंपनी बिंगो टेक्‍नोलॉजीज ने नए फिटनेस बैंड बिंगो एफ 1 और एफ 2 लांच करने की घोषणा की है। नए फिटनेस बैंड पानी और धूल और मिट्टी से सुरक्षित है। इसमें कई उपयोगी फीचर हैं।  
 
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि नया बिंगो एफ 1 और एफ 2 बैंड एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफार्म के अनुकूल है। इसको स्मार्टफोन में ब्लूटुथ से जरिए कनेक्ट कर उपयोग किया जा सकता है। 
 
नए फिटनेस बैंड पानी और धूल और मिट्टी से सुरक्षित है। इसमें कई उपयोगी फीचर है जो फिटनेस के साथ ही इनकमिंग कॉल, फोन पर आने वाली कॉल की नोटिफिकेशन, एसएमएस नोटिफिकेशन, हाटे रेट सेंसर, पेडोमीटर, स्लीप मॉनिटर के साथ ही उपयोगकर्ता को पानी पीने के समय का भी नोटिफाई करता है। एफ1 बैंड की कीमत 1499 रुपए और एफ 2 बैंड की 1699 रुपए है। (वार्ता)