हम बेहतर कर रहे हैं, लेकिन यह काफी नहीं : जेटली
वॉशिंगटन। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया के अन्य देशों की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है, लेकिन यह हमारे अपने ही पैमाने से कम है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष, विश्व बैंक तथा अन्य संबंधित संगठनों की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए यहां आए जेटली ने कहा कि भारत आज पहले से कहीं ज्यादा दुनिया का केंद्रबिंदु बन चुका है, क्योंकि वह विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतर करने के लिए प्रयत्नशील है लेकिन यह काफी नहीं है।
उन्होंने कहा कि पहले से कहीं ज्यादा हम केंद्र में हैं, लेकिन साथ ही भारत की अपेक्षाएं पहले से ज्यादा बढ़ी हुई हैं। दुनिया के अन्य देशों की तुलना में हम काफी बेहतर कर रहे हैं लेकिन हमें लगता है कि हमारे अपने ही पैमाने पर देखा जाए तो यह काफी नहीं है।
वित्तमंत्री ने कहा कि हम और बेहतर कर सकते हैं, जो एक तरह से अच्छा ही होगा। व्यग्र होना, अधीर होना बेहतरी की तलाश का संकेत है। जब हम इन विपरीत परिस्थितियों में भी और बेहतर करने के लिए प्रयत्नशील हैं तो दुनिया के अन्य देश इसे काफी प्रभावशाली मानते हैं इसलिए भारत को लेकर वैश्विक स्तर पर काफी सरगर्मी है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर से जिस प्रकार निवेश आ रहे हैं, उससे मजबूत आर्थिक वृद्धि हमेशा बनी रहेगी। जीएसटी तथा अन्य ढांचागत सुधार तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अर्थव्यवस्थाओं के गति पकड़ने का इस पर सकारात्मक असर होगा।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की सुस्ती कब तक बनी रहेगा अभी इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। (वार्ता)