सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Air India, Delhi to San Francisco Air Travel
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 मार्च 2018 (23:26 IST)

एयर इंडिया की दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को की उड़ान अब हफ्ते में नौ बार

एयर इंडिया की दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को की उड़ान अब हफ्ते में नौ बार - Air India, Delhi to San Francisco Air Travel
नई दिल्ली। एयर इंडिया ने यहां से सैन फ्रांसिस्को के बीच हफ्ते में नौ विमानों के परिचालन का निर्णय किया है। दिल्ली से अमेरिका के पश्चिमी तटीय शहर के लिए हफ्ते में छह बार सीधी उड़ान की सफलता से प्रभावित होकर यह निर्णय किया गया है।


एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि 25 मार्च से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को तीन नए विमानों का परिचालन गोल्डेन गेट सिटी के लिए किया जाएगा। सैन फ्रांसिस्को के अलावा नई दिल्ली न्यूयॉर्क और शिकागो के लिए एयर इंडिया की सीधी उड़ान सेवा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
टीवी देखने को लेकर मम्मी की डांट पर लड़की ने की खुदकुशी