• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. स्कोडा की बिक्री 98 फीसदी बढ़ी
Written By वार्ता
Last Modified: मुंबई (वार्ता) , सोमवार, 2 नवंबर 2009 (09:46 IST)

स्कोडा की बिक्री 98 फीसदी बढ़ी

स्कोडा
स्कोडा ऑटो इंडिया की अक्टूबर में बिक्री 98 फीसदी बढ़कर 1753 वाहन हो गई है। पिछले वर्ष के इसी माह में यह आँकड़ा 887 वाहनों का था।

कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्य यामस कुएल ने यहाँ बताया कि पिछले तीन महीनों में कंपनी की बिक्री में 58 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। अक्टूबर में स्कोडा सुपर्ब की 336 कार बेची गई है।