Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 6 मई 2010 (13:29 IST)
होंडा करेगी 470 करोड़ का निवेश
दोपहिया वाहन निर्माता होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया अपना दूसरा कारखाना लगाने पर 470 करोड़ रुपए खर्च करेगी और वहाँ सालाना छह लाख वाहन तैयार किए जाएँगे।
कंपनी दूसरा कारखाना राजस्थान में भिवाड़ी के तापुकारा औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित करने वाली है। नई इकाई 2011 की दूसरी छमाही में चालू हो जाएगी। इससे कंपनी की कुछ सालाना क्षमता 22 लाख वाहन की हो जाएगी।
होंडा मोटरसाईकल एंड स्कूटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि यह संयंत्र तापुकारा औद्योगिक क्षेत्र में 2. 4 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में होगा और इसमें कम से कम 200 लोगों को नौकरी मिलेगी। (भाषा)