गुरुवार, 14 अगस्त 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 19 जून 2012 (17:16 IST)

सोना 30,388 रु. की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

नई दिल्ली
FILE
वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए कारोबारियों द्वारा की गई सटोरिया लिवाली से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 30,388 रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने की अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 77 रुपए अथवा 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 30,388 रुपए प्रति 10 ग्राम की सर्वोच्च ऊंचाई को छू गया, जिसमें 1,012 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत दो डॉलर की तेजी के साथ 1,628.70 डॉलर प्रति औंस हो गई।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रुख से संकेत लेते हुए कारोबारियों द्वारा की गई सटोरिया लिवाली से यहां वायदा कारोबार में सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गए। (भाषा)