गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

सत्यम के नए निदेशक मंडल का गठन

सत्यम के नए निदेशक मंडल का गठन -
देश में सॉफ्टवेयर और आउटसोर्सिंग कंपनियों के राष्ट्रीय संगठन 'नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर सर्विसेस कंपनीज (नैस्काम) ने सत्यम कंपनी के नए निदेशक मंडल के गठन का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे संकटग्रस्त कंपनी में निवेशकों का खोया विश्वास बहाल होगा।

नैस्काम के अध्यक्ष सोम मित्तल ने कहा कि हमें इस बात का भरोसा है कि इससे सत्यम का कामकाज बिना बाधा के जारी रहेगा और निवेशकों, कर्मचारियों, ग्राहकों और हिस्सेदारों का खोया विश्वास बहाल होगा।

सरकार ने एचडीएफसी लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. दीपक पारीख, सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ और नैस्काम के पूर्व अध्यक्ष किरण कार्णिक और सेबी के पूर्व सदस्य एवं कानूनी मामलों के जानकार सी अच्युतन को कंपनी का नया निदेशक नियुक्त किया है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्री प्रेमचन्द्र गुप्ता ने इन नियुक्तियों की जानकारी दी।

मित्तल ने घोटाले की निंदा करने के बावजूद कहा कि यह कोई अनूठी बात नहीं है। दुनिया में किसी भी कंपनी में ऐसी घटना हो सकती है। बहरहाल उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि सबसे पारदर्शी और बेहतर प्रबंधन के लिए मशहूर देश के आईटी उद्योग में ऐसा घोटाला हुआ।

उन्होंने इन तमाम बातों पर बाद में विचार करने की नसीहत देते हुए कहा कि आज वक्त की सबसे बड़ी जरूरत देश और विदेशों में सत्यम की खोई साख को वापस लौटाना है।