गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

वोडाफोन ने टचस्क्रीन फोन पेश किया

वोडाफोन ने टचस्क्रीन फोन पेश किया -
दूरसंचार कंपनी वोडाफोन एस्सार ने ब्लैकबेरी स्ट्राम पेश किया। कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन का यह पहला टचस्क्रीन फोन है जो उसने विशेष रूप से वोडाफोन के लिए विकसित किया है।

वोडाफोन एस्सार के विपणन निदेशक हरित नागपाल ने कहा कि स्मार्टफोन का भारत में बाजार तेजी से बढ़ रहा है। ब्लैकबेरी स्ट्राम थ्रीजी के अनुभव को एक कदम आगे बढ़ाएगा।

इस फोन की भारत में कीमत 27990 रुपए है।