Last Modified: मुंबई ,
रविवार, 2 सितम्बर 2007 (19:25 IST)
वेल्स्पन आईपीओ लाएगी
वेल्स्पन इंडिया लि. की सहायक कंपनी वेल्स्पन रिटेल लि. इस वर्ष के अंत तक प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के साथ पूँजी बाजार में प्रवेश करेगी। कंपनी निर्गम से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग रिटेल आउटलेट्स के विस्तार कार्यक्रम पर करेगी।
कंपनी की निदेशक सुश्री दीपाली गोयनका के अनुसार इस राशि से कंपनी दो वर्षों में 100 रिटेल स्टोर्स की स्थापना करेगी। कंपनी का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष के अंत तक अपने टर्नओवर को 150 करोड़ रु. पर पहुँचाना है। वर्ष 2010 तक कंपनी 800 स्टोर्स के साथ 500 करोड़ रु. का टर्नओवर प्राप्त कर लेगी। गत वर्ष कंपनी का टर्नओवर 60 करोड़ रु. रहा था।