• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. रेलवे की माल ढुलाई में कमी‍
Written By भाषा

रेलवे की माल ढुलाई में कमी‍

Railways goods transportation fell back | रेलवे की माल ढुलाई में कमी‍
रेलवे ने चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों (अप्रैल-फरवरी 2009- 10) के दौरान 80 करोड़ टन माल की वाणिज्यिक ढुलाई की जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की ढुलाई से 6.95 प्रतिशत कम है।

इस दौरान आलोच्य अवधि में रेलवे की माल ढुलाई 80.35 करोड़ टन रही जबकि पिछले वर्ष इसी दौरान 75.13 करोड़ टन की ढुलाई हुई थी।

यहाँ कल जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार फरवरी माह में ढुलाई 7.52 करोड़ टन थी जो एक वर्ष पूर्व इसी माह की तुलाना में 3.6 प्रतिशत अधिक है। (भाषा)